Uncategorized

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन । पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम आवेदन प्रक्रिया | PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form | किसान सम्मान निधि स्कीम प्रधानमंत्री पंजीकरण

माननीय प्रधानमंत्री दवारा 1 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत देश के सभी किसनो को ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों मेंमुहैया करवाई जाएगी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता ) https://pmkisan.gov.in/

1.राजस्व रिकॉर्ड कृषि भूमि के कागज़ात होने चाहिए |

2.आधार कार्ड

3.बैंक खाता पासबुक

4.मोबाइल नंबर

5.पते का सबूत

6.खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )

  1. पासपोर्ट साइज फोटो

किसान सम्म्मान निधि योजना में कुछ शर्तों को भी लागु किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी पात्र किसानों को प्रदान किया जाता है।  यदि आप इन पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

किसान सम्म्मान निधि योजना की शर्ते

  1. किसान किसी भी संवैधानिक पद नहीं होना चाइये
  2. केंद्रीय या राज्य सरकार का वर्तमान या रिटायर्ड कर्मचारी नहीं होना चाहिए
  3. मासिक पेंशन 10,000 से जयादा नहीं होनी चाहिए।
  4. आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  5. वर्तमान या पूर्व मंत्री / राज्य मंत्री/ MP/ MLA /Ex- MLA / मेयर / जिला पार्षद या registered CA/ Doctor / इंजीनियर/ लॉयर नहीं होना चाहिए। आर्किटेक्ट जैसे किसी व्यवसाय से जुड़ा है या नहीं

 

देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये |https://pmkisan.gov.in/ 

सबसे पहले आवेदक  को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा | इस होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा |इस ऑप्शन पर क्लिक करे इस ऑप्शन में आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे |इनमे से आपको New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Farmers Registration Form खुल जायेगा , इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, इमेज कोड भरना होगा तथा आगे पूछी गयी सभी जानकारी को आपको पूर्ण करना होगा | सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले | इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए कुछ चुनिंदा बातों का ध्यान रखना जरूरी है सबसे पहले तो यह सारा फॉर्म अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरा जाएगा। इस फॉर्म के कुल आठ चरण है |

पहला चरण निवास विवरण बयोरा

यहाँ पर एम आई एस मांगा गया है यह आपको नहीं भरना है यह फोन नंबर जमा होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ही भरा जाएगा। जिसमें सबसे पहला चरण है जनरल इनफार्मेशन का यानी की सामान्य जानकारी । इसका सबसे पहला बिंदु है डिस्ट्रिक्ट ( जिला ) के बारे में जहां भूस्वामी के जिला का नाम दूसरे बिंदु में आप उनका सब डिविजन यानी कि उनका उपमंडल या खंड भरेंगे तीसरे बिंदु में आप भूस्वामी की तहसील का नाम भरेंगे। चौथे बिंदु में उनका ब्लॉक । पांचवे बिंदु में उनकी ग्राम पंचायत व् छठे बिंदु में उनके गांव का नाम और सातवें बिंदु में उनके विलेज कोड यानी कि उनके गांव का कोड नंबर जो कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जारी किया गया |

दूसरा चरणव्यक्तिगत जानकारी 

आठवे बिंदु के अंतर्गत भूस्वामी का नाम जो कि हिंदी में दर्ज करेंगे और नोवे बिंदु में उनका नाम अंग्रेजी में लिखेंगे लेकिन याद रखिएगा आठ और नौ बिंदु आपको उनकी बैंक पासबुक के अनुसार ही भरना। दसवे बिंदु में आधार कार्ड का नंबर लिखेंगे और साथ ही एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ जमा कराएंग। गहरवे बिंदु है आप उनके पिता या फिर उनके पति का नाम लिखेंग। बाहरवें बिंदु में उनका लिंग, तेहरवे बिंदु में उनकी उम्र चौहदवे में उनकी श्रेणी जनरल ,बैकवर्ड क्लास , एसी यानी कि शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब भरेंगे  पन्द्रवे उनकी जन्मतिथि दर्ज करेंगे  सोहलवें उनका मोबाइल नंबर और सहत्रवे उनका एड्रेस यानी कि उनके घर का पता लिखेंगे |

तीसरे चरण –राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार भूमि का विवरण मांगा गया है इसमें 18 बिंदु में आप बताएंगे कि भूमि स्वामित्व सिंगल / संयुक्त है |19 बिंदु में नंबर किल्ला no. दर्ज करेंगे और 20 बिंदु में आप बताएंगे कि  किसान  के पास कुल कितना भूमि क्षेत्र है |

चौथा चरणपारिवारिक विवरण

21बिंदु में जिसमें उनके पति या पत्नी का नाम लिखेंगे उनका आधार कार्ड नंबर एवं यदि उनके पति या पत्नी के नाम पर भी कुछ जमीन है तो उसका कोई भूमि क्षेत्र का नाम और मरला में कितना है उनके घर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के नाम पर भी कुछ जमीन है तो उसका कुल भूमि क्षेत्र का नाम और मरला में कितना है |22 बिंदु में आप लिखेंगे कि उनके घर में 18 वर्ष से कम की उम्र के कितने बच्चे हैं उन सब के नाम से आधार कार्ड नंबर और यदि अगर उन बच्चों के नाम भी कुछ जमीन ले रखी है तो उसका भी भूमि क्षेत्र लिखेंगे इसमें आप 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र के बच्चों का विवरण नहीं लिखेंगे क्योंकि उन्हें दूसरे परिवार में जना जाएगा | 23 बिंदु में आप भूस्वामी या किसान के परिवार के पास गांव में कुल कितनी जमीन खेती करने योग्य है यह बताएंगे और यदि किसान या उसके परिवार के पास किसी और किसी और गांव में जमीन है तो उस गांव का नाम जहां किसान के पास कुछ और जमीन है कितना एरिया यानी कि कितना भूमि क्षेत्र किसान उस गांव में खेती के लिए इस्तेमाल कर रहा है एवं वहां का खसरा नंबर

पांचवें चरण में कुल 6 प्रश्नों का जिक्र किया गया है जिनका जवाब हां या ना में मांगा गया है यदि किसान या भूस्वामी इन 6 प्रश्नों का जवाब आने देता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा

किसान सम्म्मान निधि योजना की शर्ते

  1. किसान किसी भी संवैधानिक पद नहीं होना चाइये |

25. केंद्रीय या राज्य सरकार का वर्तमान या रिटायर्ड  कर्मचारी नहीं होना चाहिए |

  1. मासिक पेंशन 10,000 से जयादा नहीं होनी चाहिए।
  2. आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  3. वर्तमान या पूर्व मंत्री / राज्य मंत्री/ MP/ MLA /Ex- MLA / मेयर / जिला पार्षद या registered CA/ Doctor / इंजीनियर/ लॉयर नहीं होना चाहिए। आर्किटेक्ट जैसे किसी व्यवसाय से जुड़ा है या नहीं |

छठे चरण में आपको किसान होने के बैंक खाते की जानकारी भरने होगी

सातवां चरण है सत्यापन जिसमें आप भूस्वामी के हस्ताक्षर लेकर उनके द्वारा प्रदान की गई जानकारी की पुष्टि करेंगे ।

वोटर आईडी राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दिखा दे तो उसे पहली किस्त मिल जाएगी परंतु दूसरी किस्त पाने के लिए उसे आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य है इस फॉर्म के साथ के साथ या भूस्वामी के 2 दस्तावेजों की फोटो कॉपी जाएगी पहले उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी यदि किसान के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके किसी और पहचान पत्र की फोटो कॉपी जो कि उसका वोटर आईडी कार्ड हो सकता है उसका राशन कार्ड हो सकता है क्या उसका ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जुड़े का ध्यान रखते हुए या भूस्वामी से आसानी से भरवा सकते हैं

पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको किसान कॉर्नर के अंतर्गत डाउनलोड पीएम किसान मोबाइल ऐप के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे पीएम किसान मोबाइल ऐप आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *