“कपास और ग्वार”
:- भेड़ चाल- हम किसान साथी सबसे ज्यादा भेड़ चाल पर चलते है । जिसका भाव ज्यादा मिलता है अगली बार उसी को सबसे ज्यादा बोते है ।
:- पिछले काफी समय से हर जगह कपास की ही चर्चा कर रहे है जिसकी वजह से ग्वार जैसी नकदी फसल को भूल रहे है ।
:- जिस हिसाब से कपास के भाव रहे है किसान का जोर कपास की बिजाई पर ज्यादा रहेगा । जैसे कि अब कि बार सरसों में हुआ था।
:- सरसों की ज्यादा बिजाई की वजह से जौ की कम बिजाई हुई जिसकी वजह से जौ 3000 हो गये ।
:- कपास या ग्वार – निश्चित रूप से कपास का एरिया बढेगा जिसकी वजह से और फसलों का घटेगा । यही पर हमें दिमाग लगाना है और फसलों पर भी ध्यान देना है । अब की बार ग्वार के भाव कपास से भी ज्यादा मिल सकते है ।
:- ग्वार – यह नकदी फसल तो है ही साथ की साथ यह भूमि की उपजाऊ शक्ति को सुधारने का काम भी करता है । ग्वार फसल चक्र अपनाने में भी महत्वपूर्ण रोल अदा करता है ।
:- मेरे प्यारे किसान साथियों ग्वार की बिजाई जरूर से जरूर करें ।
#smartfarming #croprotation #cotton #कपास #ग्वार #फसलचक्र
