“पोटास – खादों का राजा “
जिस भी पौषक तत्व के साथ मिलाओगे उसका रिजल्ट बढा देगा ।
:-पोटेशियम मतलब मजबूती । यह पौधे के हर भाग को मजबूत कर देता है चाहे पत्ती हो , टहनी हो।
:- दूसरी खादों को जमींन से पौधे में पहुंचाने का काम करता है ।
:- फल,अनाज का आकार ,चमक बढ़ाने का काम करता है
:- यह ओसमेटिक प्रेशर बढ़ाता है जिस से कपास का टिंडा आसानी से खिल जाता है ।
:- कमी के लक्षण – यह पौधे में ज्यादा चलता( mobile) है इसलिए इसके कमीं के लक्षण पुरानी पत्तियों पर होते हैं। इसकी कमीं के कारण पुरानी पत्तियों के किनारे पीले पड़ जाते है। और पत्तीयां बाद में झुलसी हुई होती हैं।
:- सबसे अच्छे रिजल्ट पोटेशियम शोनाइट डालने के साथ आते है क्योंकि इसमें मैंगनेशियम, सल्फर भी होते हैं।
#smartfarming #growagriculturegrowindia #plantnutrients #potassium
