“कीड़े और किसान की लड़ाई”
:- it is very easy to cheat a farmer but very difficult to teach a farmer . इसका मतलब है कि किसान को ठगना आसान है लेकिन उसे सिखाना बहुत मुश्किल है। हमारी कोशिश है कि किसान को सिखाएं जिस से वो ठगी से बच जाए ।
:- हमारी प्रकृति में मांसाहारी कींटो की संख्या शाकाहारी कींटो से ज्यादा है। उदाहरण के लिए कपास में 43 शाकाहारी और 163 मांसाहारी कीट है।
:- शाकाहारी कीट – वो होते है जो पौधो को खाकर या उनका रस चुस कर अपना जीवनयापन करते है।
:- मांसाहारी कीट- वो होते है जो दूसरे कीटों को खाकर अपना जीवनयापन करते है।
:- मेरे प्यारे किसान साथियो कीटनाशकों के बिना खेती संभव है लेकिन कीटों के बिना संभव नहीं है।
:- कीटनाशक एक या दो स्टेज पर कंट्रोल करता है जब कि मांसाहारी कीट शाकाहारी कीट की चारों स्टेज पर कंट्रोल करता है।
:- अंधाधुंध स्प्रे की वजह से हमारे मांसाहारी कीट मारे जाते है जिसका नुकसान किसान को भुगतना पड़ता है। 2015 -16 में सफेद मक्खी और 2021 में गुलाबी सूंड़ी ने सारी नरमे की फसल चौपट कर दी थी।
:- कपास में कोई कीटनाशक की जरुरत नही है यह पिछले कई साल का अनुभव है और अभी सब्जियों पर कर रहे है।
:- मैं एक उदाहरण देता हूं लेडी बर्ड बीटल का जो थोक के भाव अल/चेपा (aphid) को खाती है।
:- मेरे प्यारे किसान साथियो मेरा भी विश्वास न करना कोशिश करों खुद सिखने की । आप से बड़ा कोई डॉक्टर और वैज्ञानिक नहीं है ।
:- कोशिश है एक किसान साक्षरता लाने की । आपके साथ और सहयोग की जरुरत होगी
#smartfarming #pesticide #insecticide #गुलाबीसुंडी #कीटनाशक
