“कपास मे पानी का प्रबन्धन”
:- मेरे प्यारे किसान साथियो सबसे पहले पुलाव मारे फिर पानी दे ।
यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इस से जमीन की पानी रोकने की क्षमता बढ जाती है।
:-हल्की जमीनों में हो सके तो सिंचाई के समय 100 ml stic दे। क्यूँ दे इसकी चर्चा तब करेंगे जब हम सभी फसलों में पानी प्रबंधन करेंगे ।
:- पहला पानी सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए जितना हो सके उतना लेट करें कम से कम 45 से 50 दिन । जितना लेट लगाएंगे उतनी गहरी जड़ जाएगी।
:- हल्की मिट्टी है तो डबल पलेवा(दो बार) कर के बोए ।
:- जब सुबह 8 बजे के आस पास पत्ते मुरझाए हुए हो तो ही फसल में पानी दे। दोपहर में पत्ते मुरझाए तो कोई दिक्कत नहीं है। दोपहर में evapotranspiration ज्यादा होता है available water से इसलिए पत्ते मुरझा जाते है।
:- जब टिंडे बन रहे हो तब पानी और खुराक की सबसे ज्यादा जरुरत होती है
#smartfarming #कपास
