Uncategorized

“मूंग की नई वैरायटी”

MH-1142 यह वैरायटी हरियाणा कृषि विश्वविधालय द्वारा विकसित की हुई है।

:- यह 70 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

:- यह पीला मौजेक ,पता मरोड़ आदि रोगो के प्रतिरोधक है। साथ ही साथ सफेद मक्खी,थ्रिप्स का भी कम प्रकोप रहता है।

:- इसकी फसल एक साथ पककर तैयार हो जाती है।

:- इसे आप हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी, बिहार आदि राज्यों में बो सकते हो।

:- इसकी औसत पैदावार 5 से 7 किंवटल प्रति एकड़ है।

:- अभी इसका बीज कम मात्रा में उपलब्ध है हिसार यूनिवर्सिटी और सिरसा hsdc कांऊटर पर ही उपलब्ध है।

:- मेरे प्यारे किसान साथियो कोशिश है कि ऐसा प्लेटफार्म बनाया जाएं जहां पर खेती बाडी सम्बन्धित सारी जानकारी उपलब्ध हो । आप सभी सहयोग की जरुरत होगी।

#moong #mh1142 #smartfarming #मूंगकीवैरायटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *