Uncategorized

मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना । Mukhya Mantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगदान के लिए कृषि तथा कृषि से संबंधित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने वाली प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है । इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा कृषि क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए नगद इनाम पुरस्कार प्रदान करने की सुविधा है ।  किसानों को विभिन्न कृषि फसलों की उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकों जैसे पानी की बचत पानी की बचत टिकाऊ खेती जैविक खेती एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाने के लिए उनके योगदान के लिए प्रेरित करने के लिए किसानों को नकद इनाम पुरस्कार वर्ष के आधार पर किसानों को दिया जाएगा।

 

A)  पुरस्कारों की संरचना  (Structure of awards) :

A) 10 एकड़ से जयादा जमीन रखने वाले किसानों के लिए लागू ( Applicable for farmers having land holding ≥ 10 acre ): 

Sr.

No.

Level Category No. of Awardee Cash prize amount (in

Rs.)

Total amount (in

Rs.)

1 State 1st

2nd 3rd

1

2

5

5,00,000/-

3,00,000/-

1,00,000/-

5,00,000/-

6,00,000/-

5,00,000/-

2 District Consolation

Prize

88 50,000/- 44,00,000/-
Grand Total 96 60,00,000/-

 

b) 5-10 एकड़ से भूमि जोत रखने वाले किसानों के लिए लागू : 5 से 10 एकड़ भूमि वाले किसानों के लिए प्रत्येक जिले के 4 किसानों को ₹50000 प्रति पुरस्कार दिया जाएगा कुल पुरस्कारों की संख्या 88 होगी ।

c)   जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है: वह कृषि एवं बागवानी में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं वह भी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे, उन्हें ₹10000 प्रति एकड़ और अधिकतम ₹50000 प्रति किसान की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा । इस श्रेणी में पुरस्कार की कुल संख्या करने अभी सरकार द्वारा तय किया जाना बाकी है।

चयन का मानदंड: किसानों को कृषि संबंधित क्षेत्रों में उपलब्धि के साथ-साथ न्यूनतम तकनीक अपनाने का आधार चुना जाएगा । पुरस्कृत किए जाने वाले किसानों का चयन निम्नानुसार अंक प्रणाली द्वारा किया जाएगा। जिस किसान के सबसे ज्यादा नंबर यहां पर जोड़ दिए जाएंगे। उसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। किसानों की भागीदारी के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खरीफ सीजन के साथ-साथ रवि में भी इस योजना का उचित रूप से विज्ञापन किया जाएगा । किसान संबंधित पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएंगे । कृषि संबंधित विभागों  के जिलाधिकारी भी अपने अपने स्तर पर योजना का विस्तृत विज्ञापन करेंगे  ।

 यह है मुख्य 11 पॉइंट जिनसे किसानों का अवलोकन किया जाएगा-

Sr

.

No

Interventions (हस्तक्षेप) Maximum scoring points Point wise Rating (1-10) by the Committee
1 फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर प्रमुख फसलों में प्राप्त उत्पादकता (Productivity achieved in major crops on the            basis of crop     cutting Experiments) 10
2 जैविक खेती (Organic Farming) 10
3 फसल विविधीकरण(Crop Diversification) 10
4 सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) 10
5 फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management) 5
6 मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर पोषक तत्व प्रबंधन (Nutrient Management on the basis of Soil Health Card) 5
7 बागवानी/सब्जियां/मधुमक्खी पालन (Horticulture/Vegetables/Bee Keeping) 10
8 पशुपालन (Animal Husbandry) 10
9 मछली पालन (Fisheries) 10
10 प्रसंस्करण / मूल्य वर्धन (Processing / Value Addition) 10
11 Any Extra Ordinary Activity 10

जिला स्तर पर चयनित समिति (Selection Committee district level)

1)            अध्यक्ष : उपायुक्त( Deputy Commissioner)

2)            सदस्य  : उप निदेशक पशुपालन (Deputy Director Animal Husbandry)

3)            सदस्य :  जिला उद्यान अधिकारी (District Horticulture Officer)

4)            सदस्य   : जिला मत्स्य अधिकारी( District Fishery Officer

5)            सदस्य    :   समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र Coordinator, Krishi Vigyan Kendra)

6)            सदस्य सचिव :  उप निदेशक कृषि (Deputy Director Agriculture)

7) कृषि व संबंधित क्षेत्र के चार प्रगतिशील किसानों को उपायुक्त द्वारा नामित किया जाएगा यह प्रगतिशील किसान प्रतिस्पर्धा का हिस्सा नहीं होंगे।

8) राज्य के सभी प्रगतिशील किसानों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें प्रेरित किया जाएगा कि वे 10 और नए साथी किसानों को कृषि की सर्विस प्रणालियों के बारे में शिक्षित करेंगे ,उसे एक प्रगतिशील किसान बनाएंगे । इस तरह ये  नए प्रगतिशील किसान इस प्रक्रिया को अपनाएंगे , 10 और नए साथियों को प्रशिक्षित करेंगे । प्रगतिशील किसान के रूप में उनको आगे यह कार्रवाई करते रहना होगा ,साल दर साल जारी रहेगी । ऐसे किसना ऐसे किसान जिन्होंने अपने साथी को प्रगतिशील बनाने के लिए सूचित किया, उनकी पहचान की जाएगी तथा उपलब्धियो के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

राज्य स्तर पर पुरस्कारों के लिए चयन किए जाने वाले किसानों की सूची राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा भेजी जाएगी, राज्य स्तरीय समिति की संरचना निम्न अनुसार होगी –

1)अध्यक्ष: महानिदेशक कृषि और किसान कल्याण

2) सदस्य : महानिदेशक बागवानी

3) सदस्य : महानिदेशक पशुपालन

4)सदस्य : निदेशक मात्स्यिकी

5) सदस्य सचिव: अतिरिक्त निदेशक (विस्तार)

अनुदान के लिए उपरोक्त लिखित खर्चों के लिए बजट का प्रधान किसान कल्याण प्राधिकरण से उपलब्ध करवा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *